लक्ष्मी अग्रवाल की जीवन की कहानी 
लक्ष्मी अग्रवाल की जीवन की कहानी
कैसे लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी लाइफ मे मुसीबतो का सामना किया

एसिड अटैक की वजह :- लक्ष्मी अग्रवाल जी ने बताया की जब वो सिर्फ 15 साल की थी तब उन्हें उनकी उम्र से दोगुने उम्र के आदमी ने उन्हें परपोज़ किया | तब वो बहुत डर गयी थी और उन्होंने उसका परपोसल रिजेक्ट कर दिया | डर के कारण उन्होंने अपनी  मम्मी पापा को कुछ भी नहीं बताया क्यूंकि उन्हें लगता था की कही वो उन्हें ही गलत न समझ ले | और कुछ दिनों के बाद जब वो मार्किट जा रही थी कुछ किताबे लेने तो रास्ते में उसी आदमी ने कुछ और लड़को के साथ उन पर एसिड फेक दिया | जब उन दरिंदो ने उन पर एसिड फेका तो उन्होंने अपनी आखो पर हाध रख लिया जिस कारण उनकी आखे बच गयी लेकिन उनका फेस बुरी तरह से जल गयी तब वो २ महीनो तक हॉस्पिटल में रही उसके बाद जब वो घर वापिस आयी तो उन्होंने अपना फेस शीशे में देखा तब उन्होंने सोचा की अब उनकी ज़िंदगी खराब हो गयी है 

पहला प्यार:- लक्ष्मी अग्रवाल  की लाइफ में आलोक दीक्षित आये वह उनके साथ लिव इन में रहती थी प्यार एक ऐसा एहसास जो जिसकी लाइफ में आता है उसकी लाइफ बदल जाती है लेकिन शायद उनकी लाइफ में मुसीबते खत्म नहीं हुई थी  | आलोक दीक्षित भी उनके साथ सिर्फ 4 साल तक रहे फिर उन्होंने भी उन्हें छोड़ दिया लक्ष्मी जी की एक छोटी बेटी है वो अपना ज्यादा से ज्यादा टाइम उसी के साथ निकलती है 

फिल्म छपाक:- एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उनकी बायोपिक 'छपाक' में काम कर रही हैं और इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है. लक्ष्मी का मानना है कि फिल्म के आने से शायद एक बहुत बड़ा बदलाव आए. उनका कहना है कि जिस शख्स ने उनके चेहरे पर तेजाब फेंका, उसकी तो नहीं हुईं लेकिन आज वह पूरी दुनिया की हैं.हाल ही में इंडिया रनवे वीक फैशन शो में शामिल होने राष्ट्रीय राजधानी आईं लक्ष्मी ने आईएएनएस से बातचीत की.
फिल्म 'छपाक' में दीपिका के काम करने के बारे में लक्ष्मी (28) ने आईएएनएस से कहा, "मुझे बहुत अच्छा लगा कि दीपिका इस कॉज को सामने लेकर आ रही हैं और मैं बहुत खुश हूं कि जब यह फिल्म आएगी तो लोगों के अंदर एक अलग एक्साइटमेंट होगा और जब फिल्म आएगी तो शायद एक बहुत बड़ा बदलाव भी आएगा." भाई और पापा की मृत्यु हो गयी उसके बाद वो अकेले हे रहे गयी लोगो के ताने सुन सुन क्र वो बहुत परेशान हो गयी थी तब उन्हें पता चला की लोग कितने मतलबी है किसी के दर्द से उनके कुछ फर्क नहीं पड़ता लाइफ में महेनत करके वो बहुत अछि सिंगर बनी